पंडरिया 14 जून – नगर के तीन मंदिरों में शुक्रवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर ने महामाया मंदिर का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर में दान पेटी में रखे1500 रुपये की चोरी किया।इसी प्रकार बांधा तालाब के पास स्थित शनि मंदिर100 रुपये व शिव मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की गई है। चोरों ने दानपेटी को पास के तालाब में फेंक दिया था। नगर में अब लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। चोरों को जहां प्रशासन का डर नहीं है, वहीं चोर भगवान से भी नहीं डर रहे हैं। चोरी करने वाले का चेहरा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है,जिसके आधार पर पता लगाया जा रहा है। पंडरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है तथा चोरों की तलाश में जुटी हुई है।