Breaking News

बाल शक्ति पुरस्कार आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा | 22 जुलाई 2020 भारत शासन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश के मेघावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार की स्थापना की गई है। वर्ष 2019-20 में बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत् 49 पुरस्कार ग्रहिताओं को भारत शासन द्वारा सम्मानित किया गया है।

बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य वे असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है, जिन्होने नवाचार, शिक्षा संबंधी/विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला और सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की है। पुरस्कार स्वरूप 01 लाख रूपये राशि, एक पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020-21 पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक बच्चों को भारत शासन विभागीय पोर्टल (http://nca-wcd.gov.in/)  के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया जाना है। पुरस्कारों से संबंधित विस्तृत जानकारी और नियमावली वेबसाइट (http://nca-wcd.gov.in/) पर उपलब्ध है। उक्त पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप जिले के योग्य/पात्र बच्चों एवं   व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव आॅनलाइन (http://nca-wcd.gov.in/) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।    



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk