बेमेतरा | 25 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा निर्देश जारी किया गया है, कि 20 अगस्त 2017 के पूर्व शासकीय भूमि पर अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/शासकीय भूमि का आबंटन वार्षिक भू भाटक के निर्धारण एवं वसूली की प्रक्रिया के अंतर्गत उनके द्वारा काबिज शासकीय भूमि को सशुल्क भूमि स्वामी हक मे किया जाना है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत आज शनिवार को तहसील बेमेतरा में कुंती तिवारी पति प्रफुल्ल तिवारी निवासी वार्ड न. 04 बेमेतरा एवं प्रफुल्ल तिवारी पिता रमेश तिवारी निवासी वार्ड न. 04 बेमेतरा को क्रमशः 800 व 400 वर्गफीट को आवासीय/व्यावसायिक प्रयोजन हेतु शासकीय भूखण्ड का भूमिस्वामी हक अपर कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। जिसमे कुल राशि रू. 2963845/- (उनतीस लाख तिरसठ हजार आठ सौ पैतालिस रू. मात्र) शासकीय कोष मे जमा किया गया है। शेष प्रकरण समुचित कार्यवाही हेतु प्रक्रियाधीन है । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह, आशुतोष गुप्ता सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं हल्का पटवारी श्री भूपेन्द्र सिन्हा उपस्थित रहे ।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||