Breaking News

“गंदगी मुक्त भारत“ के तहत जिला पंचायत सीईओ ने कांफ्रेसिंग मोबाईल के माध्यम से सरपंचों से की बात

बेमेतरा | 11 अगस्त 2020 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘‘गंदगी मुक्त भारत’’ अभियान के अंतर्गत रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से वीडियो कांफ्रेसिंग मोबाईल के माध्यम से सरपंचों से  अपने-अपने ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों को करने एवं गांव को गंदगी मुक्त करने के लिए आग्रह किया। ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पास करके सत्यापन के बाद जिले में भेजेंगे। 15 अगस्त से ग्राम सभाएं होगी, जिसमें ओडीएफ प्लस घोषणा के लिए प्रस्ताव लिया जाएगा। ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र सरपंच/सचिव के माध्यम से कार्यालय जनपद पंचायत में भेजना है। जहां पर जिला सत्यापन दल के द्वारा ओडीएफ प्लस गांव की पुनः परीक्षण करेंगे। इसके बाद राज्य द्वारा गठित अंतर्जिला सत्यापन दल के द्वारा ओडीएफ प्लस के मापदंडों की जांच करने जाएगी। इसके बाद ही ओडीएफ प्लस घोषित किया जायेगा। यदि ओडीएफ प्लस सर्वेक्षण सत्यापन दल के द्वारा यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे पूर्ण करने के लिए 30 दिनों का समय प्रदान किया जायेगा। इस तरह से पूरे राज्य में 4.34 करोड़ रूपये के पुरस्कार प्रदाय किये जाएगें। इस अभियान में आयोजित 15 विभिन्न गतिविधियों अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को 02 अक्टूबर, 2020 को महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

गांवों को गंदगी मुक्त बनाने के लिए लोगों का इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल करने की बात कही। सामुहिक सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इस अभियान को सफल बनाने के लिए 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अलग-अलग कार्य किये जाना है। गांव में कचरे का समुचित प्रबंधन कराना ताकि खाद बनाते बने, स्वच्छाग्राहियों को घर-घर जाकर गीला कचरा एवं सुखा कचरा को एक जगह इक्ट्ठा करने के बारे में बताने, गृह भेंट कार्यक्रम के दौरान लोगों को शौचालय का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित फायदे की जानकारी देने के लिए कहा गया है। ज्यादा से ज्यादा कपड़े के बने थैले का ही उपयोग करने की बात कही गई है। साफ स्वच्छ गांव बनाने के लिए सामुहिक श्रमदान के माध्यम से कार्य किये जायेंगे एवं सोषल डिस्टेसिंग, मास्क, हाथ धुलाई के बारे में बताने की बातें कही गई। उक्त ई-रात्रि चैपाल में ग्राम पंचायत बीजाभाट, कंतेली, जांता, बहरबोड, बावामोहतरा, मरका, नरी, सनकपाट, चोरभटठी, खामही, चिल्फी, खम्हरिया, उमरिया, झालम, खिलोरा, जेवरी, जेवरा एस, झांकी, धोबनीखुर्द, भीमपुरी, पेण्ड्री, प्रतापपुर, खपरी एन, हरमुडी, गोपालभैना, गनिया, समेशर, मुरता, कामता, कवराकांपा, रनबोड, अंधियारखोर, खाम्ही, खुरूसबोड, जामगांव, भरदालोधी, उमरावनगर, राखी, करमू, सैगोना, मोहभटठा, चण्डी, सिलघट, रेवे, आनंदगांव, कुम्ही, खर्रा, घटियाकला, खिसोरा इत्यादि ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव शामिल हुए।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk