Breaking News

अपने आप को दिनेश अजगल्ले जिला कलेक्टर बताकर ग्रामीण लोगो से पैसे की मांग कर रहा था

मै जिला कलेक्टर बोल रहा हॅू आपके निर्माण कार्य स्वीकृति के एवज मे रूपये पैसे का मांग करने लगा था

⏩ थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस की उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे मिली सफलता
⏩ भोले भाले ग्रामीणो एंव सरपंचो को जिला कलेक्टर के नाम से धोखाधडी कर करता था पैसे की मांग
⏩ धोखाधडी के आरोपी को डेली चौक थाना रक्सा जिला झांसी उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
⏩ आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नंग मोबाईल बरामद कर किया गया जप्त
⏩ धारा 420,511 भादवि. के गिरफ्तार आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा जेल

कवर्धा,  सिंघनपुरी जंगल दिनांक 21/11/22 को प्रार्थी चंद्रनारायण पिता द्वारिका साहु उम्र 40 साल साकिन जुनवानी जंगल थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/11/22 को मेरे मोबाईल न07587816098 मे एक अज्ञात मोबाईल न. 9315017155 का धारक फोन कर मुझे बोला कि मै जिला कलेक्टर बोल रहा हॅू आपके निर्माण कार्य स्वीकृति के एवज मे रूपये पैसे का मांग करने लगा तथा पैसे को आनलाईन पेमेंट करने के लिए QR CODE भेजे है जो UPI ID 7982813036646@PAYTM दिनेश अजगल्ले के नाम से भेजे है जिसमे दिनेश अजगल्ले अंगेजी मे लिखा है जो उक्त मो.न. 9315017155 को Trucaller मे देखा तो जिला कलेक्टर लिखा हुआ था जिस प्रकार दिनेश अजगल्ले द्वरा मुझे कलेक्टर हॅू कहकर धोखा देकर रूपये पैसे की मांग कर रहा है कि रिर्पोट थाना सिंघनपुरी जंगल मे अपराध क्रमांक 57/22 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी उनेश देखमुख द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर एंव सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर उक्त मोबाईल नम्बर धारक आरोपी कि पतासाजी हेतु टीम भेजी गई जो आरोपी को डेली चौक थाना रक्सा जिला झांसी उत्तरप्रदेश के घर से बरामद किया गया जिससे पुछताछ करने पर आरोपी दिनेश अजगल्ले पिता स्व0 जगमोहन अजगल्ले उम्र 36 साल साकिन धाधुपुरा ताजगंज थाना ताजगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल मुकाम रवियादव का किराया का मकान डेली चौक थाना रक्सा जिला झांसी उत्तरप्रदेश को होना बताया एंव अपराध घटित करना स्वीकार किया घटना मे उपयोग किये गये मोबाईल रियलमी नार्जो 50 आई जिसमे मोबाईल नम्बर 9315017155 एंव विवो 1917 मॉडल नम्बर जिसमे मो.न.7982813036 संचालित है को आरोपी के कब्जे से जप्त किया आरोपी द्वारा कलेक्टर हॅू कहकर धोखा देकर पैसे की मांग किया है धोखाधडी करने का असफल प्रयास किया है जिससे प्रकरण मे धारा 511 भादवि जोडी गई आरोपी के विरूध्द अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से दिनांक 23/11/22 के 23/00 बजे गिरफ्तार किया जाकर ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।



About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *