सभी उपस्वास्थ केंद्रों में 12 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य छूटे हुए समस्त हितग्रहियों का बनाया जायेगा कार्ड
केवल आधार व राशन कार्ड लेकर आना होगा
कलेक्टर महोदय जन्मेजय महोबे, सर के तत्वाधान में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर बी. एल. राज की अध्यक्षता में तथा योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश प्रेमी सर के मार्गदर्शन में अभियान का आयोजन किया जा रहा है
कबीरधाम, 12 फरवरी/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त हेतु सभी ग्रामीण स्वस्थ संयोजक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत मितानिन ट्रेनर, शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक वा शिक्षिकाए तथा अन्य NGO वैलेंटियर को छूटे हुए हितग्रहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने तथा योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने वा इस महत्वपूर्ण योजना के प्रचार प्रसार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहर वा ग्राम के सभी उपस्वास्थ केंद्रों वा डोर टू डोर 12 से 18 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा। कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर आना होगा। इससे पंजीकृत सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की इलाज मुफ्त में हो पाएगी। जिन लोगो द्वारा पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा चुका है ऐसे लोगो के PVC आयुष्मान कार्ड स्वास्थ केंद्रों में आचुके है वे अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है। छूटे हुए हितग्राही सुगमतापूर्वक कार्ड बनवा लें, इसलिए कलेक्टर महोदय जन्मेजय महोबे, के निर्देश पर उनके घर के आसपास तथा सभी उपस्वस्थ केंद्रों में शिविर लगवाए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी. एल. राज , नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश प्रेमी, डीपीएम श्रीमती श्रृष्टि मिश्रा द्वारा सभी लोगों से अपील किया गया है।
आसान तरीके से आप स्वयं बना सकते है अपना वा अपने परिवार का कार्ड
शासन द्वारा योजना का लाभ जन जन तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से वेब एप्लिकेशन तैयार किया है ताकि सामान्य व्यक्ति भी अपना कार्ड बना सके व कार्ड डाउनलोड सके। इसके लिए सिर्फ अपने गूगल ब्राउजर में beneficiary.nha.gov.in लिखकर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें व राशन कार्ड नंबर दर्ज करें तथा सर्च करने पर पूरी जानकारी मोबाइल में ही प्रदर्शित हो जाता हैं।