कवर्धा 18 मार्च 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल कवर्धा के सभागार में 17 मार्च को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयकों, “सुघ्घर पढ़वईया“ ब्लाक नोडल अधिकारियों, संकुल प्रभारियों की शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन आधारित शासन की महती योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता द्वारा, डाईट प्राचार्य टी.एन.मिश्रा, “सुघ्घर पढ़वईया“ जिला नोडल अधिकारी सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री विनोद श्रीवास्तव, एम.आई.एस., प्रशासक सतीश यदु की उपस्थिति मे जिले के बैठक में जिले के प्रत्येक शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययनरत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का स्व आंकलन उपरान्त तृतीय पक्ष आंकलन सुनिश्चित करने आवश्यक रणनीति व रोड मेप पर चर्चा कर समय सीमा में क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिया गया।
जिला मुख्यालय कवर्धा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को छोड़कर शेष तीनो विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारियों के अलावा खण्ड स्त्रोत समन्वयक व प्राचार्य जो बैठक मे अनुपस्थित थे उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की “सुघ्घर पढ़वईया“ स्वैच्छिक योजना जिसमें प्रत्येक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों में कक्षावार विषयवार न्यूनतम निर्धारित बुनियादी दक्षताओं का स्व आकलन उपरान्त तृतीय पक्ष आंकलन की योजना है, इस योजना में विद्यालय स्वेच्छा से शामिल है जो कि शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए “सुघ्घर पढ़वईया” वेब पोर्टल के माध्यम से आन लाइन पंजीकृत हुए है। वेबपोर्टल में कक्षावार विषयवार जांच की जाने वाली निर्धारित दक्षताएं तथा उनके आंकलन के उपकरण अपलोड किए गए हैं ।
जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इस योजना में स्वेच्छा से भाग ले रहें विद्यालय पोर्टल में दिए गए आंकलन के उपकरणों के माध्यम से स्व-आंकलन करेंगे तथा विद्यार्थियों के प्रदर्शन से संतुष्ट होने पर वेब-पोर्टल पर ही थर्ड-पार्टी आंकलन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
डाईट से सिनियर फेकल्टी को “सुघ्घर पढ़वईया“ नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के लिए दो-दो फेकल्टी को जिम्मेदारी दी गई है। डाईट, विकासखण्ड व संकुल स्तर के निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को विद्यालय का नियमित औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों मे कक्षावार-विषयवार अपेक्षित दक्षताओं का आंकलन करने निर्देशित किया गया साथ ही कलेक्टर के निर्देशानुसार शाला सुरक्षा कार्यक्रम की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय समय से बाद संस्था पहुंचने अथवा समय से पहले संस्था छोड़ने वाले अनियमित शिक्षक, मद्यपान कर विद्यालय पहुंचने वाले कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों को चिन्हांकित कर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करने निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड श्रोत समन्वयक, एपीसी,कंपज फैकल्टी, संकुल प्रभारी ,संकुल समन्वयक विद्यालयों की निरक्षण नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षा सत्र के दौरान अक्टूबर माह मे कक्षा छठवी से बारहवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का कोरोना काल में लर्निंग गैप को दूर करने के लिए विद्यार्थियों का बेस लाईन सर्वे के लिए टेस्ट आयोजित कर सर्वे टेस्ट का विश्लेषण उपरान्त प्रत्येक कक्षा के शैक्षिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों का दो विषयों में विद्यालय समय के अतिरिक्त समय मे शिक्षकों के द्वारा विषयवार उपचारात्मक शिक्षा हेतु विशेष कोचिंग मे रेमेडियल टीचिंग किया गया तदुपरान्त प्रत्येक शासकीय प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में एण्ड लाईन सर्वे आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं व बारहवीं समाप्ति पर है तथा कक्षा नवमी व ग्यारहवीं की स्थानीय परीक्षाएं 22 मार्च से विद्यालय स्तर पर प्रारंभ हो होने वाली परीक्षा के संदर्भ मे विस्तृत मार्गदर्शन व दिशानिर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए।