कवर्धा पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा जुआ ,सट्टा आबाकारी एक्ट एंव अपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 29/03/23 को मुखबीर सुचना पर अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये पर घटना स्थल नया बस स्टेण्ड स0 लोहारा मे आरोपी शेख आबिद पिता शेख फंदी उम्र 36 साल साकिन लाखाटोला एंव घटना स्थल मेन रोड बाजार चौक के पास ग्राम मोहगांव मे आरोपी सुनील साहु पिता रामजी साहु उम्र 20 साल साकिन सिंघनगढ थाना स0 लोहारा एंव घटना स्थल मेन रोड चौक के पास ग्राम धनगांव मे आरोपी अमरदास भारती पिता तुकाराम भारती उम्र 30 साल साकिन मगरवाह थाना स0 लोहारा के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 87/23,88/23,89/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर आरोपीयो के कब्जे से सट्टी पट्टी एंव कुल जुमला 8600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
आबकारी एक्ट के प्रकरण मे आज दिनांक 29/03/23 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम तालपुर चौक मे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर सायकल मे अवैध शराब परिवहन करते आरोपी किशन रात्रे पिता राम्हु रात्रे उम्र 30 साल साकिन सबराटोला थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम के कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब 12.600 बल्क लीटर किमती 5600 रूपये एंव एक मोटर सायकल किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 45600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 90/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की विधिवत कार्यवाही कर आरोपी माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया लोहारा पुलिस का अभियान जारी ।
आबकारी ,जुआ सट्टा ,एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन करने वाले कोचिया के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को भेजा जेल ।
आरोपी के कब्जे से कब्जे से कुल 70 पौवा देशी प्लेन शराब 12.600 बल्क लीटर किमती 5600 रूपये एंव एक मोटर सायकल किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 45600 रूपये को किया गया जप्त
4 (क) सट्टा एक्ट के 3 प्रकरणो मे 3 आरोपीयो के कब्जे से 8600 रूपये एंव सट्टा पट्टी जप्त कर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही