Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल के द्वारा 15 जनवरी को निःशुल्क विशाल नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद का आयोजन किया जा रहा है ।

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अस्पताल एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में निःशुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को आयोजित होगा । शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क आंखों की जांच की जाएगी।

शिविर में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांच निःशुल्क होगी । जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया जाएगा, तो उनका ऑपरेशन के लिए रायपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा । मरीजों को ऑपरेशन के बाद रहने और भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी । मरीजों को आने-जाने की सुविधा भी दिल्ली पब्लिक कवर्धा के द्वारा निःशुल्क अस्पताल रिफ़र सुविधा दी जाएगी । साथ में आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य है ।

आयोजन स्थल दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राम महाराजपुर राजनांदगांव रोड कवर्धा में तय किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य को निःशुल्क लाभ पहुंचाने का संस्था का उद्देश्य है।

यह शिविर का आयोजनकर्ता शिव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष कुमार अग्रवाल, विजय गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है । अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क नंबर 9660956179, 8085327777, 9752623963, 07741-299196 पर संपर्क करें।

जनहित में सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाएं । अपने आसपास के मित्र व परिवार जनों को इसके बारे में अवश्य जानकारी दे ।

आशीष कुमार अग्रवाल, कवर्धा मो – 9977144888



 

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *