Breaking News

वायुसेना का पोखरण में शक्ति प्रदर्शन, 140 फाइटर जेट ने आसमान में गरजते हुए PAK सीमा में किया विस्फोट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद आक्रोशित भारतीय वायुसेना ने शनिवार को बड़े पैमाने पर अभ्यास में हिस्सा लिया. पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण में करीब 140 फाइटर जेट आसमान में गरजे और शक्ति का प्रदर्शन किया. यह अभ्यास पुलवामा अटैक के ठीक 2 दिन बाद किया गया.

दिन के साथ-साथ रात में भी सेना ने अभ्यास किया. वायुसेना के इस अभ्यास को वायु शक्ति एक्सरसाइज का नाम दिया गया है. हालांकि वायु शक्ति अभ्यास के उद्घाटन के मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने पाकिस्तान या पुलवामा अटैक का उल्लेख नहीं किया.

सूत्रों के मुताबिक वायु शक्ति एक्सरसाइज की प्लानिंग पहले ही की गई थी. अभ्यास कार्यक्रम में पिन प्वाइंट टार्गेट पर हमला करना और उसे खत्म कर देना शामिल था.

बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में हुए अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. सीआरपीएफ के जवानों की बस पर आत्मघाती हमला किया गया.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *