कवर्धा। पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कवर्धा के वीर स्तंभ चौक के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा से पहले कैंडल दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद वीर जवानों की याद किया गयाl दो मिनट का मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, रुद्राणी सिन्हा, वनमण्डाधिकारी दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर जे.के ध्रुव, एसडीएम अभिषेक अग्रवाल सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।