Breaking News

भारत माता चौक, कवर्धा में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा मदर्स डे समारोह का भव्य आयोजन

भारत माता चौक, कवर्धा में मदर्स डे के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभा दुबे अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्यक और विद्यालय के निदेशक आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्या ग्रेसिया फीग्रेड द्वारा भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण और आरती के साथ हुई। इस शुभारंभ ने कार्यक्रम को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

इसके पश्चात् टैलेंट शो टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार प्रदर्शन हुए, जिनमें बच्चों और युवाओं ने अपनी विविध प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति जैसे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विशेष रूप से मातृत्व को समर्पित नृत्य नाटिका ने दर्शकों के बीच भावनात्मक माहौल उत्पन्न कर दिया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. दूबे ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा, “माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि वह भावना है जो हमारे जीवन को प्रेम, त्याग, और समर्पण से भर देती है।” उन्होंने माताओं के अथाह प्रेम और उनके समाज में योगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के निदेशक ने भी अपने संबोधन में कहा, “मातृत्व ही वह नींव है जिस पर एक मजबूत और संवेदनशील समाज का निर्माण होता है। हमें अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके योगदान को सदैव सम्मानित करना चाहिए।”
इस दिन डीपीएस फैमिली ने वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माताओं का सम्मान स्वरूप उपहार एवं फल वितरित किया गया, जिससे समाज में मातृत्व के प्रति सम्मान और देखभाल की भावना को और भी प्रबल किया गया।
आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। बच्चों द्वारा अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाए गए हस्तशिल्प और कार्ड्स ने माहौल को और भी भावुक बना दिया।

समारोह का उद्देश्य मातृत्व के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रकट करना था, जिसने सभी के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया ।

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *