Breaking News

कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ ने भोरमदेव पदयात्रियों का किया भव्य स्वागत अभिनंदन

प्रसादी के रूप मे पोहा वितरण किया गया

कबीरधाम नगरी के पावन धरा पर प्रतिवर्ष बाबा बुढ़ामहादेव से भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा निकलते आ रही है इसी तारतम्य में इस यात्रा को भव्य रूप बनाने के दृष्टि से जिला कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचल के स्कूलों से लगभग 1500 बच्चों ने ग्रुप बनाकर झाकियों और संगीतमय वातावरण इस यात्रा की शोभा रही

संघ द्वारा विभिन्न स्थलों में अपनी सेवा व स्वागत का आयोजन किया गया ग्राम बरपेलटोला में स्टाल लगाकर पदयात्रियों के लिए विश्राम के साथ साथ अल्पाहार, चाय, पानी की व्यवस्था किया गया

प्रत्येक पदयात्रियों का स्वागत स्कूल संचालकों द्वारा पुष्प वर्षा कर तिलक और भगवा गमछा भेट कर किया गया
संघ के बैनर तले व पंडाल स्तर में विभिन्न अधिकारी कलेक्टर, डी एफ ओ, डी ई ओ, सीएमओ, सीएचएमओ व अन्य अधिकारी के साथ साथ जन प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष , पार्षदों और पंचायत प्रतिनिधि, का स्वागत के साथ प्रसाद वितरण किया गया।साथ साथ जिले के पत्रकारों बंधु,खास और आम जनता का स्वागत स्कूल संचालकों द्वारा किया गया

पंडाल में संचालकों द्वारा पदयात्रियों में सम्मिलित प्रत्येक स्कूल बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर, गमछा भेट कर किया गया के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था किया गया

जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन और प्राइवेट स्कूल संघ के सेवा कार्य विभाग की छवि को आम जनता के साथ साथ शासन और प्रशासन को अपनी छवि छोड़ के जाता है इस आयोजन के तारीफ करते हुए उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को सफल आयोजन की बधाई दी

जिलाध्यक्ष  अश्वनी श्रीवास ने बताया कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ प्रारंभ से विभिन्न सेवा कार्य को ग्राम स्तर से लेकर जिले में करते आय है आज का आयोजन प्रतिवर्ष की तरह वर्तमान वर्ष में हटके नई सोच के साथ किया गया जिसमें हजारों स्कूली बच्चे, माता पिता, शिक्षक व कर्मचारी व पूरे जिले के संचालक बंधु इस आयोजन को सफल बनाए है उन्होंने बताया कि इस आयोजन का संयोजक के रूप ने शहर अध्यक्ष  आशीष अग्रवाल जी के साथ संघ के पूरे सदस्य रहे

आशीष अग्रवाल जी ने अभी जनता जनार्दन को सफल आयोजन के सहयोग हेतु धन्यवाद अर्पित किया।

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *