Breaking News

वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही

वन मण्डल अधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन पर कार्यवाही

कवर्धा वन मण्डल अधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उप वन मण्डल अधिकारी पंडरिया सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में, संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा के प्रस्ताव अनुसार समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आज दिनांक 16.08.2025 को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) अंतर्गत परिसर कोदवा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 522, रकबा 1.965 हे. वन भूमि पर अतिक्रमण के उद्देश्य से बनाई गई झोपड़ी को हटाकर अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया गया एवं भूमि को पुनः अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस बेदखली की कार्यवाही में संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा के सदस्यों एवं ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही, परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) में पदस्थ देवनाथ सिदार, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, श्रीमती इन्द्रावती बैगा, उपवनक्षेत्रपाल, सुभाष चन्द्र भारद्वाज, अरुण कुमार दुबे, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल तथा गौरीशंकर साहू, पुनाराम धुर्वे, श्रीराम गुप्ता एवं कु. उमेश्वरी श्याम, वनरक्षकगण ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *