धमतरी/ शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, मठ मंदिर चौक धमतरी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ अखंड महाजलाभिषेक का आयोजन प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 26 अगस्त, मंगलवार, प्रातः 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और जलाभिषेक के साथ हुआ।
मंदिर प्रांगण भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचकर भगवान गणेश के चरणों में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन कल 27 अगस्त, बुधवार दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ होगा। 27 अगस्त को सुबह 8 बजे भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जाएग,10 बजे से हवन पूजन प्रारंभ होगा साथ ही दोपहर 12 बजे से महाआरती और महाप्रसाद वितरण होगा साथ ही पूरे 11 दिन शाम 6.30 बजे महाआरती की जाएगी।
आयोजन स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। नगरवासी इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज रहा है।
यह आयोजन धमतरी की धार्मिक परंपरा और सामूहिक आस्था का प्रतीक बना हुआ है,श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि समापन तक हजारों लोग भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।