राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम
रायपुर, 28 अगस्त 2025। भगवान श्री बलराम जयंती इस वर्ष 29 अगस्त, शुक्रवार को किसान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि मंडपम में दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, गौ आधारित कृषि वाणिज्य एवं तिलहन उत्पादन विषय पर संगोष्ठी रखी गई है। इसमें किसानों को नई तकनीकों और खेती के पारंपरिक एवं आधुनिक स्वरूपों की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
👉 यह आयोजन किसानों को कृषि क्षेत्र में नए अवसरों और परंपरागत विधियों के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।