दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा
ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें भागीदारी प्रमाणपत्र एवं क्राफ्ट किट प्रदान किए गए।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ओम नेताम (कक्षा 1), गगन चंद्रवंशी (कक्षा 3), नेहा सिन्हा (कक्षा 6), पूर्वी साहू (कक्षा 7), निशल छेड़ावी (कक्षा 9) तथा आरोही जायसवाल (कक्षा 10) ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक एवं प्रमाणपत्र प्राप्त किए।
विद्यालय में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कला शिक्षक एवं परीक्षा आयोजक प्रशांत पॉल के मार्गदर्शन में किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या ग्रेशिया एन फीग्रेड ने प्रातःकालीन सभा में सभी विजेता विद्यार्थियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की। साथ ही, प्राचार्या महोदया ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रशांत पॉल को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।

CG Janmanch