दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा के विद्यार्थियों ने 9 नवम्बर 2025 को शासकीय पीजी कॉलेज डोंम कबीरधाम में आयोजित ASMlTA Pencak Silat League 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तेरह पदक हासिल किए। इनमें पाँच विद्यार्थियों — एंजल तिवारी (कक्षा 9), अनुभी साहू (कक्षा 8), रिषिका चंद्रवंशी (कक्षा 8), दिव्यांशी वर्मा (कक्षा 8) तथा श्रीनीति बैस (कक्षा 4) — ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं विजय दुबे (कक्षा 4), भाविका साहू (कक्षा 4) एवं त्रियांजलि वैष्णव (कक्षा 9) ने रजत पदक हासिल किए। इसके अतिरिक्त दीक्षा चंद्रोल (कक्षा 5), संगम योगी (कक्षा 5), खुशिलता पटेल (कक्षा 4), अवनि कुम्भकार (कक्षा 4) एवं खुशबू साहू (कक्षा 9) ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती ग्रेसिया एन फीग्रेड द्वारा प्रातःकालीन सभा में प्रमाणपत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस सफलता का श्रेय विद्यालय की कराटे प्रशिक्षिका सुश्री शैली पाली को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने यह शानदार उपलब्धि अर्जित की। यह उपलब्धि दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा के लिए गौरव का क्षण है।

CG Janmanch