Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर (कवर्धा) में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनांक 29.01.2026 को

जिले का प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर (राजनांदगाँव रोड, कवर्धा) द्वारा समाजहित में एक सराहनीय पहल करते हुए दिनांक 29 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्यालय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर,मोतियाबिंद चैकब आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध एम.जी.एम. नेत्र संस्थान, रायपुर के सहयोग से लगाया जा रहा है।

विद्यालय द्वारा यह नेत्र शिविर लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। गत वर्ष आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया था, जिससे प्रेरित होकर इस वर्ष पुनः यह पहल की जा रही है ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपनी आंखों की जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

शिविर में आँखों से संबंधित सभी प्रकार की जाँच निःशुल्क की जाएगी। जाँच के उपरांत आवश्यकतानुसार विद्यालय द्वारा निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की पहचान होने पर उसी दिन मरीजो के सहमति से रायपुर ले जाकर ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए ऑपरेशन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।

शिविर में शामिल होने हेतु आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ मे लाना अनिवार्य है। पूर्व पंजीयन कराने वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ऑनलाइन पंजीयन के लिए इच्छुक व्यक्ति विद्यालय से संपर्क कर सकते है दिए गए QR https://dpsnetra.gt.tc/?i=1 कोड को स्कैन करके अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं।

दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार समस्त नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अपने परिजनों और परिचितों को भी इसकी जानकारी दें।



About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *