कवर्धा – जिले मे गरीबो को मिलने वाला राशन का सही तरीके से वितरण हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिये थे,इसी परिपेक्ष्य मे कबीरधाम जिले के बोड़ला केंद्र मे मैदानी व वनांचल क्षेत्र मे माह अप्रेल का राशन पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। के. के. चंद्राकर, नान जिला प्रबंधक कबीरधाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोड़ला कंेद्र मे माह अप्रेल का भंडारण पूर्ण हो गया है एवं मई माह का आनाज को पहुंचाया जा रहा है माह मई का 25 प्रतिशत भंडारण पूर्ण हो गया है शेष बचे हुए सेंटर मे शीघ्र ही राशन पहुंच जायेगा। जिले मे गरीबो का राशन वितरण को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। बोड़ला,कवर्धा व पंडरिया केंद्र प्रभारी को निर्देश दिये गये है कि परिवहनकर्ता से शीघ्र ही सभी सेंटरो मे राशन पहुंचाने की व्यवस्था करे। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने समय सीमा बैठक मे राशन वितरण को लेकर डीएम नान को जिले के सभी सेंटरो मे आनाज पहुंचाने के निर्देश दिये थे।