कवर्धा – सीटी बस मकान मे जा घुसी मकान मे रहने वाले लोग बाल बाल बचे। बस संचालक कर रहे है मनमानी प्रतिस्पर्धा के चलते आये दिन हो रही है सड़क दुर्घटनाएं। बसो के टाईमिंग को लेकर सरेराह बस कंडेक्टर आपस मे गालीगलौच करते रहते है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। आये दिन बसो मे बैठे यात्रियो वादविवाद होते ही रहता है। ब समे महिलाएं भी होती है इसके बावजूद परिचालक गाली गलौच करते रहते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधा टोला बोंडला में सिटी बस खड़ी हुए थी अचानक यह बस ढुलते हुए यही पर रहने वाले पाली के मकान में जा घुसी जिससे मकान मे रहने वाले लोग बाल बाल बच गए चालक परिचालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते होते टला।