Breaking News

निर्धारित मापदण्ड के बिना बिक रहे पानी पाउच

0 पानी पाऊच फैला रहे संक्रामक बीमारी

कवर्धा – गर्मी के मौसम में गला तर करने लोगों को ठंडे पानी की जरूरत होती है। लोगों द्वारा इन दिनों घर से बाहर पीने के पानी के लिए पानी पाउच का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। लेकिन लोग इन बातों से बेखबर है कि बिना किसी मानक व पैमाने के बनाए जा रहे इन पाउच से उन्हें बिमारियां परोसी जा रही है। वहीं इन लोगों को यह भी नहीं पता कि शहर में बिकने वाले इन पाउच की जांच के लिए कोई भी जिम्मेदार विभाग आज तक सामने नहीं आया है। प्रशासनिक स्तर पर इन पाउचों की जांच के लिए अधिकारी एक दूसरे को ही जिम्मेदार ठहरा कर हाथ उठा रहे है। चाौकाने वाला तथ्य यह भी है कि पालिका प्रशासन के जिस स्वास्थ अमले को इन पाउच की जांच करनी है उन्हे यह पता भी नहीं की उनके हिस्से में यह भी काम आता है। शहर भर में इन दिनों संक्रामक बिमारियों की शिकायते लगातार सामने आ रही है। ऐसी स्थिति से निपटने प्रशासन भी लगातार अलर्ट होने का दावा कर रहा है। लेकिन शहर में बिकने वाले पानी पाउच की क्वालिटी को जांच के लिए अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है। हास्यास्पद पहलू यह है कि प्रशासन इन पाउच को फैक्ट्रियों से ही जांच के बाद पैकिंग होने की बात कर रहा है। विभागीय अनदेखी के चलते बड़े पैमाने पर गंदे पानी के पाउच बिक रहे हैं। निर्धारित मापदंड के विपरित बिक रहे इन पानी पाउच से लोगों मे उल्टी दस्त, सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की संभावना बनी रहती है।
बिक रहे लाखों का पाउच
गर्मी के दिनो में पानी के पाउच की बिक्री बढ़ जाती है। वर्तमान में शहर व आस पास में 5 से 7 कंपनियों के रिटेलरों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना शहरभर में 1 लाख से अधिक पानी पाउचों की बिक्री हो रही है। ऐसे में बगैर पैमाने वाले पानी  पाउचों से कितने लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा शादी और अन्य समारोह में इन कंपनियों द्वारा पानी के जार का भी बिक्री की जाती है। जिस पर भी न उत्पादन तिथि लिखि होती है और न ही समाप्ति का समय लिखा होता है। शहर में लगातार आ रही गंदे पानी से बीमारियां की शिकायत के बाद भी स्वास्थ अमला ऐसे पानी के सेवन  को लेकर किसी भी तरह का दिशा निर्देश जारी नहीं कर रहा है।
कड़ाई बरतने की जरूरत
बाजार में बिक रहे पानी पाउच पर प्रशासन को कड़ाई बरतने की जरूरत है। ये पाउच बगैर किसी टे्रडमार्क के बिक रहे हैं। गंदे पानी की वजह से ही लोगों में बीमारियां फैल रही है। इन पाउचों की क्विालिटी की एक्सपर्ट के माध्यम से जांच करने की आवश्यकता है। पैकिंग में आने वाले पानी अगर पुराना हो जाता है तो वह नाली के पानी से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

About NewsDesk

NewsDesk