Breaking News

ट्रेक्टर डंपर मे बारात

0 बड़ी दुर्घटना को दे रहे आमत्रंण
कवर्धा – शादी सीजन के कारण सभी प्रकार की गाडियोें की मांग बढ़ गई है। इन वाहनों की किराया राशि भी मनमाने तौर पर बढ़ा दी गई है। डीजल के दामों मे बढ़ोत्तरी की आड़ मे किराया दोगुना और तिगुना वसूला जा रहा है। सस्ते किराए के चलते अब शादी विवाह मे बारात जाने के लिए मालवाहकों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ी है, लेकिन परिवहन व पुलिस विभाग ऐसे वाहनो पर कार्रवाही न कर आंखे मंूदे बैठे है। आने वाले कुछ दिनो तक विवाह की गिनी चुनी मुहूर्त होने के कारण यात्री वाहनो की एकाएक मांग बढ़ गई है। मांग के अनुपात मे वाहनों की संख्या मे अपेक्षित बढ़ोत्तरी नही हो पाने के कारण वाहनो की मारा मारी चल रही है। इस परेशानी से बचने के लिए ज्यादातर गाडियोें की पहले ही बुकिंग हो चुकी है। जबकि रोज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या मे भी दुगुनी तिगुनी वृद्धि हुई है लेकिन यात्री वाहनों की बुकिंग मे चलनेे के कारण वाहनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दो सप्ताह से यात्री वाहनों की जबर्दस्त कमी बनी हुई है। शादियों की तिथि निश्चित रहने के करण समयावधि में पहुंचने की विवशता रहती है। शादी ब्याह खुशी का अवसर भी कहा जाता है। सभी लोग परिवार सहित शादी मे शामिल होतेे है। ऐसी स्थिति मे सबसे अधिक महिलाओ व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक दृष्टि से समर्थ लोग जहां निजी वाहनों में यात्रा कर इस परेशानी से मुक्त हो जाते है। वही गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इसी परेशानी के साथ विवाह की खुशियां मनाने विवश है। यात्री वाहनों की कमी के कारण अब लोगों को मालवाहको का भी सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी परेशानी कम नही हो पाई है। शादी के सीजन को देखते हुए वाहन मालिकों ने किराए की राशि मे भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके बाद भी लोगो की जरूरतें और विवशता के चलते गाडियोें खड़ी नही हो पा रही है ओर पहले ही अगले दो तीन दिनो के लिए एक साथ बुकिंग होने का सिलसिला चल रहा है। यात्री वाहनों के साथ मालवाहको मे भी सवारी करने से जीवन को दांव पर लगाने से भी लोग बाज नही आते और दुर्घटना होते ही लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ती है।

About NewsDesk

NewsDesk