Breaking News

भाजपा नेता की पत्नी पर लगा आरोप

0 नगर पालिका की कार्रवाई को लेकर उठ रहा सवाल

कवर्धा 31 मई – कवर्धा शहर भाजपा अध्यक्ष रुपेश जैन की पत्नी पर अवैध कालोनी बनाकर बैचने का आरोप लगा है। नगर मे एकबार फिर अवैध कालोनी को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय मे शिकायत की गयी है जिसमे कहा गया है कि रायपुर मार्ग पर बांयी ओर परिहार हास्पीटल के पीछे खसरा नंबर 807/4-860/5860/1 मे वर्धमान कालोनी बनाकर अवैध प्लाटिंग किया गया। लोगो को 45 बाई 50 वर्गफीट काटकर विक्रय किया गया। भाजपा शहर अध्यक्ष रुपेश जैन की पत्नी श्रीमति ज्योति जैन,भागचंद परिमिला देवी ठाकुर ने यहां पर प्लाटिंग किये है। पंकज जैन, श्रीमती श्वेता जैन, शकुन कोटडिया एवं शोभा देवी कोटडिया शीतला मंदिर कवर्धा ने आरोप लगाया है कि कालोनाईजर एक्ट के तहत किसी प्रकार का रजिस्टेªशन नही करवाया है और नियामनुसार आंतरिक विकास ,वाह्य विकास कार्य तथा अन्य मुलभुत सीमाएं नही है आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक के नजदीकी होने का हवाला देकर नगरपालिका सहित जिम्मेदार अधिकारी को धोंस देता रहा और एक्ट का खुलेआम उलंघन करते रहा कालोनी के पीछे कृषि योग्य भूमि है जिसे भाजपा नेता ने अवरूद्ध कर निस्तारी में बाधा उत्पन्न कर रहे है नगरपालिका द्वारा निर्मित पुलिया को निस्तारी कार्य के लिए रोक दिया है आवेदक ने जिला कलेक्टर से नगरपालिका कवर्धा क्षेत्र मंें आवेदन देकर श्रीमति ज्योति,श्रीमती राजश्री, श्रीमती प्रमिला ठाकुर, एवं मांगी लाल के द्वारा कालोनाईजर एक्ट के उलंघन में अवैध कालोनी निर्माण के बाद भी जिम्मेदार पालिका अधिकारी द्वारा संरक्षण देकर कार्यवाही से बच रहे है।

About NewsDesk

NewsDesk