Breaking News

वनांचल मे अस्थाई रूप से स्कूल खुला

कवर्धा 16 अगस्त – जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा कवर्धा से 70 किमी की दूरी पर जाकर ग्राम झुग्गी दादर थाना तरेगाव ब्लाक बोड़ला मे 20 बच्चे के लिये अस्थाई रूप से स्कूल का संचालन किया गया है।इस गाँव पर आजादी के बाद पहली बार झंडा फहराया गया है।इसका संचालन डॉ लाल उमेद सिह जिला पुलिस अधीक्षक कवर्धा के द्वारा बच्चे लोगो को कॉपी पुस्तक,कपड़ा बैग,जूता,मोजा,स्कूल ड्रेस,दिया गया है आजादी के बाद पहली बार झंडा फहराया गया है इस कार्यक्रम मे ग्रामीण क्षेत्रो के एवं स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे लोग उपस्थित थे।

About NewsDesk

NewsDesk