Breaking News

किसानो को घटिया खाद देने की तैयारी

0 डल्ला जमे खाद का किया जा रहा भंडारण

कवर्धा 19 अगस्त – कबीरधाम जिले मे किसानो को ठगा जा रहा है जिले मे घटिया खाद का हो रहा है भंडारण विभागीय लापरवाही या जानबुझकर अधिकारी जिले के किसानो को घटिया खाद देने की तैयारी मे लगे हुए है। बताया जा रहा है कि खाद मे कमीशन का खेल चल रहा है। जिले मे इसके पहले भी पंडरिया बोड़ला एवं सहसपुर विकासखंड़ मे घटिया खाद सहकारी समितियों मे पहुंचाया गया है समिति प्रबंधक एवं अध्यक्ष के विरोध करने के बाद भी किसानो को घटिया खाद वितरण किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया विकासखंड के ग्राम महली मे सहकारी समिति के माध्यम से खाद का वितरण होना था लेकिन वहां के लोगो ने खाद लेने से मना कर रहे है युरिया खाद एवं डीएपी खाद नमी के कारण डल्ला होकर जम गये है किसानो को कहना है कि यह पुराना खाद है जिसे कमीशन के लालच मे विभाग के अधिकारी यहां भेज रहे है। इसी तरह कोदवा गोडान मे भी ऐसा ही खाद भेजा गया था सहकारी समिती एवं किसानो के विरोध के बाद वापस मंगाया गया था। किसान बद्री, चोवाराम, होलीराम एवं ईश्वर प्रसाद ने बताया कि महली मे खाद की खेप आयी थी वह नमी मे जमकर डल्ला बन गये किसानो के लिए अनुपयोगी है। खाद मे गुणवत्ता नही है मानक व अमानक कैसे तय किये जाते है यह विभाग ही जाने लेकिन किसान इस तरह के खाद को नही ले रही है और इसका विरोध भी कर रहे है।

About NewsDesk

NewsDesk