कवर्धा – जिले के बोड़ला विकासखण्ड में आज नायब तहसीलदार मनीष वर्मा खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी व मंडी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गल्ला व्यवसायी दानिराम ग्राम चिमरा पर पात्रता से अधिक भण्डारण करने के कारण 75 बोरा धान 30 क्विंटल मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया ।