Breaking News

बच्चों के खेलने हेतु खेल उपकरण बांटे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा

सुबह राहत षिविर निरीक्षण के दौरान की थी बच्चों ने मांग

       कवर्धा सुधा देवी ट्रस्ट द्वारा निर्मित भवन में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु राहत एवं बचाव शिविर लगाकर रखा गया है उक्त शिविर में बाहर से आये व्यक्ति रूके हुए है जिनके छोटे-छोटे बच्चों को आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने खेल सामाग्री वितरण किया

   आज कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु राहत एवं बचाव शिविर स्थल का जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में रूके लोगों द्वारा बच्चों के टाईम पास नही होने की बात कही तथा बच्चों के टाईम पास हेतु खेल उपकरण की मांग नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा से की गई। सुबह उनके द्वारा की गई मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष ने आज शाम ही खेल उपकरण सामाग्री उपलब्ध करा दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि राहत शिविर में बच्चों को कैरम बोट, बैटबाल, फुटबाल, लुडो, सांप-सीढी, रस्सी कूद हेतु रस्सी, झूला व विभिन्न प्रकार के खिलौने प्रदान किया गया है। खिलौने पाकर बच्चों के चेहर में काफी खुशी झलक रहा था। उन्होनें शिविर के देखरेख में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव शिविर में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूर्णता ध्यान रखे। खेल उपकरण वितरण के समय पार्षद सुनील साहू, पूर्व पार्षद बिलाल खान भी उपस्थित थे।

        नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सुधा देवी ट्रस्ट कवर्धा द्वारा ग्राम भागूटोला के समीप निर्मित भवन में माननीय कैबिनेट मंत्री एवं विधायक कवर्धा विधानसभा अकबर भाई के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु राहत एवं बचाव शिविर लगाया गया है। शिविर में बाहर से आये व्यक्तियों को ठहराया गया है जहां उन लोगों को दोनो टाईम नास्ता व भोजन कराया जा रहा है।  

 

-: समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 :-

About NewsDesk

NewsDesk