रेडक्रास सोसायटी द्वारा गाॅवो में चलाया जा रहा जन-जागरूकता अभियान
कबीरधाम। रेडक्रास वालिंटियर्स के द्वारा प्रतीकात्मक यमराज का स्वरूप वेशभूषा धारण कर लोगो के बीच में पहुंचकर*पहचान मैं
हूं कौन?* संबोधन कर कोरोना वायरस के संक्रमण फेलने एवं
बचाव की जानकारी दिया। लोगों में इस दृश्य को देखने कौतुहल का माहौल बना रहा। जिलाधीश अवनीश कुमार शरण के
मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुरेश
कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिला रेडक्रास सोसायटी कबीरधाम के
जिला समन्वयक बालाराम साहू तथा वालिंटियर्स टीम के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंशिग के लिए जागरूक करने का कार्य जारी है। अधिक से अधिक लोगों तक स्वाास्थगत जानकारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है।
जानकारी ही बचाव है, जान है तो जहान है। जरा सा लापरवाही से
कोरोनावायरस संक्रमण फेलने की आशंका की संदेह रहता है।
रेडक्रास सोसायटी के वालिंटियर्स के द्वारा जन जागरूकता कार्य में
लाकडाउन होने से आज तक लगातार बैंकों में, हाॅट बाजारों
में, किराना दुकान, चैक चैराहों में कोरोनावायरस के बचाव
की जानकारी दे रहे है। जहां भी भीड होती है वालिंटियर्स के द्वारा उस स्थान में सामाजिक दूरी का पालन कराने
समझाइस दिया जा रहा है तथा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी का पालन कराने में सहयोग प्रदान कर रहे है।
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रतीकात्मक स्वरूप यमराज के सामान वस्त्र धारण कर रेडक्रास वालिंटियर त्रिलोकी गुप्ता ने पहचान,मैं हूं कौन ? जी हां मै हूं कोरोना वायरस-ं मैं फेलता हूं मूंह में मास्क नहीं लगाने सें, छिकने व खांसने के समय
मूंह में कपडें, मास्क नहीं लगाने से, भीड़़ भाड जगहों
में, एक मीटर की दूरी बनाकर नहीं रहने से, हाथ को साबुन से
नहीं धोनें से? तत्पश्चात रेडक्रास वालिंटियर्स के द्वारा कोरोना
वायरस के बचाव की जानकारी तख्ती में प्रदर्शित संदेश के माध्यम से जानकारी दिया। इस कड़ी में ग्राम बिरकोना,धरमपुरा, इंदौरी, बैजी एवं गोरखपुर कला में रेडक्रास सोसायट के वालिन्टियर्स के द्वारा लोगो को सावधानी एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगो को हाथ धोने के तरीके, सेनेटाइजर का नियमित उपयोग, लाकडाउन का पालन करने, मास्क का लगातार उपयोग, भीड भाड वाले स्थान में जाने से परहेज, एक से दो मीटर स्थान पर दूरी बनाकर रहना की जानकारी दी। रेडक्रास वालिंटियर में बालाराम साहू, महेश सिंह ठाकुर, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता,डां.विनय साहू, पीहू ठाकुर, सहित बलदाऊ वैष्णव, लालचंद साहू, ढलगन साहू, भोजराम साहू , रामजी साहू, लोकेंद्र साहू, तुला राम, भूपेंद्र साहू, विकास साहू आदि लोग उपस्थित थे।
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-