Breaking News

करो का भुगतान करने नपा अध्यक्ष व सभापति ने अपील

संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि अब 15 मई तक

कवर्धा-नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण संपत्ति कर भुगतान एवं विवरणी जमा
करने के लिए पहले 30 अपै्रल 2020 तक समय दिया गया जिसे बढाते हुए अब 15 मई 2020 तक विशेष छुट प्रदान की गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने शहर के करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कवर्धा संपत्तिकर, समेकितकर जमा करने के लिए पहले अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 की गई थी। अब संपत्ति कर करने के लिए अंतिम तिथि में 15 दिवस की विशेष छुट प्रदान करते हुए 15 मई 2020 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार जलकर, दुकान किराया सहित अन्य करो का भी भुगतान नगर पालिका में आकर कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि कार्यालय में आकर संपत्तिकर की राशि जमा करे तथा संपत्ति कर जमा करते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें।

राजस्व एवं बाजार समिति के सभापति प्रमोद लूनिया ने भी अपील करते हुए कहा कि करो का भुगतान नियमित रूप से करें। उन्होनें सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि संपत्तिकर प्राप्त करते हुए कार्यालय में फजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराये तथा घर-घर जाकर संपत्तिकर व अन्य करो की राशि का वसूली करें। शासन द्वारा प्रदान किये गये राजस्व वसूली लक्ष्य का शत-प्रतिशत वसूली करें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk