Breaking News

सोशल डिस्टेंसिग के साथ दो राज्यों को जोड़ने वाली पंडरिया-बजाग मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

कवर्धा | 08 मई 2020। नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश के बाद कबीरधाम जिले में स्वीकृत दो राज्यों (छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश) को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पंडरिया-बजाग मार्ग का निर्माण काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए 128 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। कबीरधाम जिले से पंडरिया से डिडौंरी जिले के बाजाग वनग्राम तक कुल 35 किलोमीटर तक टू-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान इस सड़क का निर्माण कार्य बंद था। राज्य सरकार द्वारा निर्देश मिलने के बाद यह सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू की गई है।
कलेक्टर अवनीश शरण ने आज इस सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उनके संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिकों ने बताया कि सभी श्रमिक मूलतः कबीरधाम जिले के निवासी है। यहां के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले है। जिला पंचायत के सीईओ श्री विजय दयाराम के, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन, जनपद सीईओ ने भी कार्या का निरीक्षण किया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk