कबीरधाम। नगर तहसील साहू संघ कवर्धा के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51000 का सहायता राशि प्रदान किए हैं। जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर वेदनाथ चंदवंशी को डी.डी, सौपा गया। जिलाध्यक्ष शीतल साहू और महामंत्री बाला राम साहू के मार्गदर्शन में कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए साहू समाज के द्वारा धन एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है।
इस अवसर पर पतिराम साहू नगर संरक्षक, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, शिवकुमार साहू संगठन सचिव, अयोध्या साहू प्रचार सचिव, राधेश्याम साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ, कुजराम साहू सचिव नगर साहू संघ तथा विभिन्न दानदाताओं के प्रतिनिधि मंडल के रूप मे सराहनीय योगदान दिया। नगर के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण अपने अपने स्वेच्छा से दान दिया और दिलाया है। इस तरह से धन संग्रह करके जनकल्याण के लिए सौपकर एक परोपकार का कार्य किये हैं, हमारे पूर्वज दानवीर भामाशाह जिसका नाम आज भी दानवीर के नाम से प्रसिद्ध है ,जो कि समाज के लिए अनुकरणीय है । नगर साहू संघ कवर्धा से मानसिंह, भीम गोलू अशोक,गोपाल ,मोहन ,भागवत, भागवत,शेरू जयराम,नकूल, भागबली, संतोष, विक्रम, निहोरा, देवा,अनील, सुनील, रामकुमार, रामशरण, कलीराम, कामता, लखन, रोशन, गोवर्धन सामाजिक बंधुओं की सहयोग सराहनीय रहा। ऊक्त सहयोग के लिए जिला साहू संघ के अध्यक्ष शीतल साहू के ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी व लाकडाउन का पालन करने और साबुन से बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||