Breaking News

कन्या शिक्षा परिसर बनेगा 200 बेड का कोविड केयर सेंटर

कलेक्टर शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया

कवर्धा | 08 मई 2020 कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर उपचार की आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। संचालित कन्या शिक्षा परिसर को कोविड केयर सेंटर के रूप दिया जा रहा है। इस केयर सेंटर में 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इस सेंटर में कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज किया जाएगा। कन्या शिक्षा परिसर शहर तथा अन्य गांव की आबादी से दूर है। संक्रमण तथा बचाव के दृष्टि से इस परिसर को उपयुक्त माना जा रहा है। इसके अलावा आजीविका महाविद्यालय को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा एक निजी अस्पताल का भी कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हाकंन कर लिया गया है। इस निजी अस्पताल में 50 बेड और 8 आईसीयू बेड में उपचार की व्यवस्था है।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से कन्या शिक्षा परिसर को कोविड केयर सेंटर के रूप में चार दिनों के भीतर आवश्यक सभी तैयारियां करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर  शर्मा ने आज परिसर के तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव को विशेष ध्यान में रखते हुए आवश्यक सभी तैयारियां तथा सुरक्षा में बचाव के दृष्टि से अन्य निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  शर्मा ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में बिना लक्षण के पाए जाने वाले संक्रमित व्यक्तियों का यहां उपचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे ने बताया कि कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखत हुए उनके बचाव और उपचार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित महिलाओं एवं बच्चों को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा जाएगा। इसी तरह संक्रमित पुरूषों को राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जाएगा। कोविड केयर सेंटर में बिना लक्षण के पाए जाने वाले संक्रमित व्यक्तियों का यहां उपचार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk