Breaking News

सौर सुजला योजना से किसानों को कम लागत में मिल रहा भरपूर लाभ, लाॅकडाउन के दौरान जिले के किसान हुए लाभान्वित

बेमेतरा | 16 जून 2020:- देश के विकास की रीढ़ किसानांे को माना जाता है ऐसे मेें कृषक और कृषि के संपूर्ण विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्र्रेडा) विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना सौर सुजला योजना सार्थक सिद्ध हो रही है। कृषकों को खेती एवं गौठान/चारागाहो में पेयजल एवं सिंचाई हेतु सोलर पंप कारगर सिद्ध हो रहे है। बिजली आपूर्ति नहीं होने पर भी सोलर पंप से सिंचाई की जा सकती है। इस योजना से किसानांे को बिजली कटौती और भारी बिजली बिल से भी मुक्ति मिल गई है तथा संयंत्र के रख-रखाव में भी किसानों को कम मेहनत एवं ब्यय लगता है। वर्तमान समय में बढ़ते तापमान एवं परम्परागत साधनों के कमियों को दूर करने लिए कृषकों को सोलर पंप अपने खेतों में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
क्रेडा विभाग बेमेतरा के जिला प्रभारी डी.एस. सिदार ने बताया कि सोलर पंप के उपयोग से कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल संवर्धन का भी कार्य किया जा रहा है एवं सोलर पंप ग्रीन एनर्जी होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए अनुकूल है। बिजली पर निर्भरता कम हो जाती है, क्योंकि सोलर पंप सूर्य की रोशनी से कार्य करता है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। तथा सौर सुजला योजना के तहत कृषकों को 2,3 एवं 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप के स्थापना पर लगभग 90-95 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है। जिले के कृषक जो सोलर पंप लगाने के इच्छुक है वे कृषि विभाग के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 तक कुल 297 सोलर पंप स्थापना का कार्य किया जा चुका है। वर्ष 2019-20 में जिला बेमेतरा को 270 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें स्थापना कार्य प्रगति पर है।

Covid-19 के कारण लाॅकडाउन की अवधी में क्रेडा द्वारा जिले में 24 कृषकों के यहाँ सोलर पंप स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया तथा 04 गौठान/चारागाह में भी सोलर पंप स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया है। पूर्व में 9 गौठान/चारागाह में सोलर पंप स्थपित किये गये है।
जिला बेमेतरा के कृषक सोलर पंप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की खेती कर रहे है जैसेः- धान ,गेहूँ, गन्ना, पपीता, केला, टमाटर, फुल गोभी, लौकी, कुम्हडा, मिर्च,, खीरा इत्यादि प्रकार की भी खेती कर रहे है, जिससे औसतन माह में हजारों तक की आमदनी अर्जित कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है। क्रेडा अधिकारी ने बताया कि हितग्राही को सिंचाई करने में किसी भी प्रकार का विद्युत शुल्क नहीं देना पड़ रहा है। निःशुल्क सिंचाई हो जाने से कृषकों को डबल फसल लेने में सुविधा हो रही है। साथ ही किसानों की आमदनी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। किसान अपने खेतों में सोलर पंप की स्थापना से पूर्व केवल खरीफ फसल ले पाते थे, लेकिन पंप लग जाने क बाद अब सालभर में दो-तीन फसल आसानी से लेने लगे है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk