Breaking News

कोरोना वायरस से निपटने 1.60 लाख रु. की सहायता राशि

बेमेतरा | 23 जून 2020 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए अम्बा इस्पात भिलाई के सौरभ मिश्रा ने कलेक्टर  शिव अनंत तायल से आज मंगलवार को सौजन्य भेंट कर कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा मे 1 लाख 60 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की। मिश्रा ने 40 हजार रु. की राशि जिले के बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं मे प्रावीण्य सूची मे आये विद्यार्थियों के लिए प्रदान की।

 



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk