Breaking News

टिड्डी दल नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने किया दौरा

बेमेतरा | 17 जून 2020ः- कलेक्टर बेमेतरा  शिव अनंत तायल ने आज पडोसी कबीरघाम जिले के सहसपुर लोहारा  वि.ख.के ग्राम खैरा का दौरा कर टिड्डी दल नियंत्रण के उपाय के सम्बन्ध मे विचार विमर्श कर अधिकारीयों को आवश्यकता निर्देश दिए द्य कबीरधाम जिले के डोंगरिया मे भी  मे टिड्डी दल पाया गया । नियत्रण हेतू कबीरधाम ,बेमेतरा तथा राजनांदगांव की सयुक्त टीम द्वारा नियत्रण की कार्यवाही की गयी । इस हेतू 6 फायर ब्रीग्रेड मशीन ,5 टेक्टर मांउटेन्ड पावर स्प्रेयर मशीन तथा 1 पावर स्प्रेयर तथा 180 लीटर कीटनाशक दवा का उपयोग किया गया । यह दल पांच वर्ग कि.मी. क्षेत्र मे फेला हुआ था। नियंत्रण की कार्यवाही प्रातः 8 बजे से 1.30बजे तक सम्पन्न हुयी , तथा 15 से 20 प्रतिशत कीट नियंत्रण किया गया ।  शाम चार बजे यह दल कोयलारझोरी एवं धानीखुटा के बीच देखा गया जो खारा से 7 से 8 कि.मी. दूर है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk