Breaking News

विकास खण्ड साजा के गौठानों मे हुआ रोका-छेका कार्यक्रम

बेमेतरा | 22 जून 2020ः-  विकास खण्ड साजा के समस्त गौठानों में शासन के निर्देशानुसार किसानों की फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिते दिनों रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित छत्तीसगढ़ कलेवा, फिनाईल, पैरा-आर्ट, सब्जी, कम्पोष्ट खाद, जैविक खाद, कीटनाशक, सेनेटरी पैड, पेन-पेंसिल, मास्क, मशरूम आदि सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए शीट बाॅल एवं वर्मी कम्पोष्ट खाद का वितरण किया गया। इस दौरान पशु-चिकित्सक, मछली पालन एवं कृषि से संबंधित हितग्राहियों हेतु ब्लाक स्तरीय शिविर का आयोजन कर गौठानों में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण किया गया तथा गौठानों मे चारे की व्यवस्था एवं गौठान से संबंधित सामग्री क्रय करने हेतु प्रथम चरण में 19 ग्राम गौठान समितियों को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे द्वारा 20-20 हजार रूपये की राशि (कुल राशि 36 हजार रूपये) चेक के माध्यम से वितरण किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ग्राहियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया तथा गौठानों में रोका-छेका हेतु शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शिव अनंत तायल, जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रुव, विकास अधिकारी पी.एस. बघेल एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, समूह कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी ग्राम पंचायत मौहाभाठा एवं टिपनी आदर्श गौठान के ग्रामीणजन उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk