Breaking News

जिले में आपातकालीन सेवाओं एवं आबकारी मदिरा दुकानों को छोड़कर अन्य छूट प्राप्त दुकानों, संस्थानों को बंद करने का समय सायं 7 बजे निर्धारित

कवर्धा  | 23 जून 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  रमेश कुमार शर्मा को चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज जिला इकाई कबीरधाम एवं कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) द्वारा कवर्धा के सभी ट्रेड के व्यापारियों की आपसी सहमति से व्यापार में समय प्रबंधन करते हुए दुकान बंद करने का समय नहीं बढ़ाते हुए सायं 7 बजे तक ही रखे जाने की मांग की गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं व्यापारी संघ की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आपातकालीन सेवाओं एवं आबकारी मदिरा दुकानों को छोड़कर अन्य छूट प्राप्त दुकानों, संस्थानों को बंद करने का समय सायं 7 बजे निर्धारित किया है। रेस्टारेंट से रात्रि 9 बजे तक टेक अवे की अनुमति रहेगी।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk