Breaking News

कोरोना से बचने घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें-डाॅ.शर्मा

बेमेतरा | 24 जून 2020ः-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सतीश शर्मा ने सावधानी बरतने की अपील की है। उन्हाने कहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। बरसात का मौसम प्रारंभ हो गया है। इस मौसम मे वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, बुखार साथ लेकर आता है। और जून-जुलाई माह मे बारिश के साथ उमस का समय भी होता है। जिसमे वायरस बैक्टिरिया फैलते हैं।

 डाॅ. शर्मा ने कहा कि हम कुछ सावधानी रखकर कोरोना या अन्य वायरस से होने वाले संक्रमण से बच सकते हैं। वर्तमान मे अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर जिले मे पहुँचे हैं। इसके अलावा अन्य नागरिकों का भी आगमन हुआ है। रेड जोन से आने वाले लोग अपनी जानकारी अनिवार्य रुप से स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, (नगरपालिका/नगर पंचायत) के पास आवश्यक रुप से देवें। अन्यथा अन्य स्त्रोत से जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया जायेगा। सीएमएचओ ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा है कि जब भी घर से बाहर जायें मास्क जरुर लगाकर निकलें भीड़-भाड़ वाली जगह मे जाने से बचें। हाथों को सेनेटाईज करते रहें। आपके परिवार के लिए आपकी जान कीमती है तो मास्क जरुर पहनें। डाॅ. शर्मा ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्हे डायबिटीज, हायपरटेंशन, अस्थमा, हृदय रोग आदि हैं, वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।



 

|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk