Breaking News

नर्मदा नाला के बहाव क्षेत्र में पारगमन कर कार्यो का लिया गया जायजा

पानी रोकने के लिए नर्मदा नाला में कराए जा रहें कार्यो का निरीक्षण कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया

कवर्धा | 27 जून 2020। सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत स.लोहारा विकासखण्ड में नरवा अंतर्गत नर्मदा नाला में कराये जा रहे कार्यो का कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विजय दयाराम के. ने आज पारगमन (ट्रांजिट वाक) कर कार्यो का निरीक्षण किया। नर्मदा नाला के प्रारंभीक बहाव स्थल ग्राम पंचायत कोयलारी से नरोधी पंचायत तक कराए जा रहें कार्यो का सुक्ष्म अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने कोयलारी के जंगलो से होते हुए नर्मदा नाला के बहाव स्थल पर बनने वाले लूज बोल्डर चेक डेम के निर्माण कार्य में लगे मनरेगा के मजदूरों से चर्चा की। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सीईओ जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यो को तत्काल पूर्ण कराये जिससे की इसी बरसात में नरवा से ग्रामीणों को लाभ मिलने लगे। ग्राम भींभौरी में बनाये जा रहें गेबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण भी किया गया। कलेक्टर ने वन विभाग की भूमि में नरवा के तहत ब्लॉक प्लांटेशन कराने के निर्देश संबंधितों को दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम कुरुवा एवं नरोधी में नरवा के तहत बनाए जा रहे गेबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया। कार्यो में लगे संबंधित तकनीकी सहायक एवं सरपंच से  चर्चा कर कार्यो की जानकारी ली गई। समय सीमा में मजदूरी भुगतान को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये तथा ग्रामीणों को सुझाव दिया गया कि सामाजिक दूरी रखते हुए मास्क अथवा गमछा लगाकर कार्यो को करें।

उल्लेखनीय है कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत जिले में नरवा विकास का कार्य सभी विकाखण्डों में प्रगति पर है ।निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं जमीनी हकीकत देखने जिले के जिले के वरिष्ट अधिकारीगण नर्मदा नाला में पारगमन करते हुए नर्मदा नाला को देखा। नर्मदा नाला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 96 कार्य स्वीकृत किये जा चूके है, जिसकी लागत राशि 85 लाख रूपये से अधिक है। नर्मदा नाला में पानी को रोकने एवं आस-पास के क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के साथ भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए नाला बहाव के विभिन्न क्षेत्रों में गेबियन, चेक डेम, लूज बोल्डर चेकडेम, ब्रशवूड, रिचार्ज पिट कुआं निर्माण एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य कराये जा रहें है। इन कार्यो को  रोजगार गारंटी योजना से कराये जा रहे है जिससे ग्रामीणों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है।

उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

ग्राम धनगांव स्थित धान उर्पाजन केन्द्र में कराए जा रहे चबूतरा निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीईओ ज़िला पंचायत श्री विजय दयाराम के. ने अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए तथा चबूतरें में बनाये जाने वाले स्लोप को तय मानक अनुसार रखा जाए। ग्राम कोयलारी स्थित आयुष्मान भारत के हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर  में पहुंच कर स्वास्थय व्यवस्थाओं को भी देखा गया। उप स्वास्थ केन्द्र में उपलब्ध दवाई एवं चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई तथा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया की ग्रामीणों को समय पर दवाईयां एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराया जाए। निरिक्षण के दौरान रेन्दाखाम्ही के एफआरए क्लस्टर को भी देखा गया एफआरए क्लस्टर में सब्जी उत्पादन के कार्यो से जुड़े ग्रामीणो से चर्चा की गई । सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया की एफआरए क्लस्टर में मुन्गे का पौधरोपण कराया जाए। अपने निरीक्षण के  दौरान कलेक्टर कबीरधाम एवं सीईओ जिला पंचायत ने एफआरए क्लस्टर में पौधरोपर कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk