Breaking News

चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 63.49 लाख से अधिक मानव दिवस का रोजगार ग्रामीणों को मिला

कवर्धा | 02 जुलाई 2020। प्रदेश के 27 जिलों को पीछे छोड़ते हुए कबीरधाम जिला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब-तक सर्वाधिक परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में प्रथम स्थान पर है। जहां पूरे राज्य में माह जून तक 55 हजार 981 परिवारों को सौ दिन का रोजगार दिया गया है, जिसमें से कबीरधाम जिला अकेले ही लगभग 11 प्रतिशत 6 हजार 139 परिवारों को सौ दिन का रोजगार दे चूका है। कबीरधाम के बाद जिला बिलासपुर और  राजनांदगांव क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान है।

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या पर रोजगार मूलक कार्य कराए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन में भी जिले के पंजीकृत मजदूरों को सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ बड़ी मात्रा में काम दिया गया है। यह पहला अवसर है कि गत महीनो में लगभग 1.40 लाख मजदूर प्रतिदिन रोजगार कर रहे थे। चालू वित्तीय वर्ष में 1 लाख 47 हजार 862 परिवारों को रोजगार देते हुए अब तक 63.49 लाख से अधिक मानव दिवस रोजगार का सृजन किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया की वैश्विक महामारी कोविड लॉकडाउन के दौरान रोजगार गारंटी योजना ग्रमीणों के लिए सहारा बन कर सामने आया। एक ओर जहां शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कम थे तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना से लगातार काम मिल रहा था। तालाब, डबरी, कुंआ, सड़क मिट्टीकरण जैसे हितग्राही मूलक कार्यो से ग्रामीण बहुत लाभान्वित हुए। यही कारण है कि चालू वित्तीय वर्ष के माह अप्रेल, मई एवं जून के दौरान ग्रामीणों को रोजगार दिया गया जिसके कारण 6 हजार 100 से अधिक परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिल गया हैं।

जिला पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विजय दयाराम के. ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत कार्य लगातार हो रहे है। वर्ष के लिए जहां लगभग 77 लाख मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया था उसके विरूद्ध इस वित्तीय वर्ष के तीन माह में ही 63 लाख से अधिक के मानव दिवस रोजगार का सृजन कर लिया गया है। जो कि लक्ष्य का 82 प्रतिशत है। इस तरह आने वाले समय में मनरेगा के तहत लक्ष्य से और अधिक ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत 1 हजार 873 परिवार, जनपद पंचायत कवर्धा में 1 हजार 590 परिवार, जनपद पंचायत बोड़ला में 1 हजार 480 परिवार एवं जनपद पंचायत पंडरिया में 1 हजार 196 परिवारों सहित कुल 6 हजार 139 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चूका है तथा अब तक 13 हजार 341 कार्यो को पूर्ण किया जा चूका है। वर्तमान में भी बहुत से हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक एवं हितग्राही मूलक कार्य चल रहें है, जिसमें पंजीकृत मजदूरों को रोजगार का अवसर मिल रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk