कवर्धा | 02 जुलाई 2020। कबीरधाम जिले के तीन दिव्यांग जनों के जीवन में उस समय खुशी का पल आया जब उन्हें एक सादे आवेदन में ही बैटरी चलित ट्रायसिकल मिली। अवसर था प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के जनदर्शन का। जिले के तीन दिव्यांग जन छबिलाल साहू, याश्मिनी और प्रहलाद सोनी ने जनदर्शन कार्यक्रम में मंत्री अकबर से भेंटकर बैटरी चलित ट्राइसिकल के लिए आवेदन किया। उन्होंने आवेदन करते हुए निवेदन किया था कि समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राइसिकल देने की योजना है।
अकबर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदन का त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांगजनों के मांगों को न्याय संगत बताते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल बैटरी चलित ट्राइसिकल देने की निर्देश दिए। एक दिव्यांग ने मंत्री को यह भी अवगत कराया कि इससे पहले भी उन्हें इस योजना का लाभ मिल चुका है। पर वह ट्राइसिकल हाथों से पैडल मारेने वाली है। साइकल भी बहुत पुरानी हो गई है, साइकल के कई फु्रर्जे खराब हो चुके है। मंत्री अकबर ने अपने जनदर्शन समाप्त करने के बाद दिव्यांग छबिलाल साहू, याश्मिनी को बैटरी चलित ट्राइसिकल प्रदान किया गया। वहीं दिव्यांग और प्रहलाद सोनी को आज बैटरी चलित ट्राइसिकल वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक हरीश सक्सेना ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसिकल और बैटरी चलित ट्राइसिकल एवं अन्य उपकरण देने की योजना है। किसी दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल व अन्य उपकरण की मांग के संबंध में सीधे अथवा जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||