Breaking News

नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन एवं राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत वितरित पट्टों की समीक्षा

बेमेतरा | 02 जुलाई 2020 कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बीते दिनों कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन संबंधित प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा मे 66, नवागढ़ मे 146, साजा मे 44, बेरला मे 69 एवं थानखम्हरिया तहसील मे 27 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे से अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 13, एसडीएम नवागढ़ 11, साजा 22, बेरला 69 एवं तहसीलदार थानखम्हरिया 27 प्रकरण तैयार कर पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दिए गये हैं। किन्तु संयुक्त जिला कार्यालय मे एक भी प्रकरण प्रस्तुत नही किया गया है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार प्रकरण तैयार कर कलेक्टर कार्यालय मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान भी उपस्थित थे।

राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 561, नवागढ़ 392, साजा 780, बेरला 35, तहसीलदार नवागढ़ 393, तहसीलदार थानखम्हरिया 186 कुल पट्टा तैयार किया गया है। जिसमे से अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 145, एसडीएम साजा 377, तहसीलदार नवागढ़ 30 एवं तहसीलदार थानखम्हरिया 186 पट्टा वितरण हेतु शेष बताये गये हैं। यह स्थिति कदापि अच्छी नही है। कलेक्टर ने सभी पट्टों का वितरण शीघ्र करने के निर्देश दिए है।

नगरीय क्षेत्रों मे अनुविभागीय अधिकारी बेरला एवं नवागढ़ मे नजूल भूमि पट्टों का नवीनीकरण हेतु कोई प्रकरण नही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा के 20 प्रकरण एवं अनुविभागीय अधिकारी साजा मे 01 प्रकरण है, जो नवीनीकरण हेतु शेष है। इसे समयावधि मे निराकरण करने को कहा गया। बैठक मे सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को शासकीय विभागों को शासकीय भूमि आबंटन से संबंधित प्रकरणों मे नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। तहसील नवागढ़ मे आरबीसी 6-4 के पुराने प्रकरण अधिक है, उन्होने एसडीएम एवं तहसीलदार को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk