Breaking News

राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन संपन्न

कवर्धा |13 जुलाई 2020। माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश एवं निर्देशानुसार देश का पहला राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का गत शनिवार को आयोजन किया गया।  माननीय न्यायामूर्ति, कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की अध्यक्षता में उक्त ई-लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिला स्थापना के अन्तर्गत जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बी. राम द्वारा उक्त ई-लोक अदालत का आयोजन पूर्व शुभारंभ इलेक्ट्रिनिक, टेक्नॉलाजी का उपयोग करते हुए माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के विभिन्न न्यायामुर्तिगण से विडियो कान्फ्र्रेसिंग के माध्यम से जुड़कर निर्धारित समयावधि 10.30 बजे शुभारंभ किया गया।

इस ई-लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर में इस जिला स्थापना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश  बी. राम साहब एवं कुटुम्ब न्यायालय, कवर्धा के प्रधान न्यायाधीश  जयदीप विजय निमोणकर के साथ समस्त न्यायाधीशगण सहित बार अधिवक्ता संघ के सचिव  ज्ञानेन्द्र वर्मा उक्त विडियो कान्फ्रेंस में उपस्थित रहे। लोक अदालत में कार्यरत समस्त कर्मचारीगणों अपने-अपने पदीय कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन के अनुक्रम में कोविड-19 के संक्रमण एवं फैलाव को गंभीरतापूर्वक दृष्टिगत रखते हुए उनके बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के परिपेक्ष्य में न्यायालय परिसर के दूर पी.एल.व्हीस जिनको डिजिटल के माध्यम से ट्रेनिंग उपरांत आगन्तुक पक्षकारगण को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए डायरेक्ट संबंधित न्यायालय से जोड़ते हुए उक्त कार्य को सम्पादित किया गया। साथ ही कोरोना वायरस के बचाव हेतु संबंधित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारीगण एवं पी.एल.व्हीस को सेनेटाईजर, मास्क एवं हैण्डग्लब्स का वितरण पूर्व से ही किया गया था और उनके सेल नम्बर में एक दिवस हेतु 12 जी.बी. डाटा क्रय करके उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रदत्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त ई-लोक अदालत में पूर्व से चिन्हांकित प्रकरणों की संख्या 186 अंकित की गई थी, जिसमें विभिन्न प्रकृति के यथा राजीनामा योग्य क्रिमिनल प्रकरण, धारा 138 के चेक बाउंस प्रकरण, सिविल सुट ए क्लास एव बी क्लास, पारिवारिक मामला, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण इत्यादि रखे गए थे, जिसमें से उक्त ई-लोक अदालत में 44 प्रकरण निराकृत किए गए।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk