Breaking News

कलेक्टर ने किया भू-स्वामी अधिकार पट्टा वितरण

बेमेतरा | 16 जुलाई 2020 कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बुधवार को नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन संबंधी प्रकरण के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र बेमेतरा मे निवासरत दो हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया। छ.ग. शासन राजस्व विभाग के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों के व्यवस्थापन योजनांतरगत बेमेतरा की शासकीय भूमि के अतिक्रामको को वर्तमान गाईडलाईन के 152 प्रतिशत की दर से 02 प्रकरण मे बेमेतरा जिला के नगरीय क्षेत्रों मे अतिक्रमित भूमि की व्यवस्थापन के निराकरण क्रम मे, बेमेतरा नगरपालिका क्षेत्र के संतोष वर्मा पिता दिलीप वर्मा तथा सतीश वर्मा पिता लोचन वर्मा को ग्राम बेमेतरा की भूमि ख.नं. 507/5 का भाग क्षेत्रफल क्रमशः 704 वर्गफुट एवं 792 वर्गफुट की राशि क्रमशः 6 लाख 70 हजार 904 रु. एवं 7 लाख 54 हजार 765 रु. प्रदाय करने उपरांत भूमि स्वामी अधिकार का पट्टा कलेक्टर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा, जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार बेमेतरा अजय कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk