Breaking News

कुशल और अकुशल प्रवासी श्रमिकों के लिए खुलेगा रोजगार का द्वार

प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन 22 जुलाई को कवर्धा में

कवर्धा | 21 जुलाई 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से वापस आएं कबीरधाम जिले के कुशल व अकुशल प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले के कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को उनकी कार्यदक्षता और योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए कवर्धा के वीर सावरकर भवन में बुधवार 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में कबीरधाम जिले में संचालित खनिज विभाग से जुड़े क्रेसर उद्योग, गन्ना उत्पादन से जुडे़ गुड़ उद्योग, राईसमिल एशोसिएशन, निजी भवन निमार्ण एजेंसी के कार्यो के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के द्वार खोले जाएंगे। रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रवासी श्रमिक आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पहचान पत्र, 02 पासपोर्ट साइज फोटो) के साथ रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज अन्य राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कबीरधाम जिले में संचालित कबीरधाम जिले में संचालित खनिज विभाग से जुड़े क्रेसर उद्योग, गन्ना उत्पादन से जुडे़ गुड़ उद्योग, राईसमिल एशोसिएशन, निजी भवन निमार्ण एजेंसी के संचालकों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में काम करने वाले कुशल एवं अकुशल प्रवासी श्रमिक बड़ी संख्या में अपने जिले में वापस आएं है। इसी तरह अन्य राज्यों के कुशल श्रमिक भी इस जिले से बड़ी संख्या में वापस गए है। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में उन कारखानों एवं संस्थानों में बड़ी संख्या में कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी।

राज्य शासन के मंशानुरूप महात्मा गांधा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अकुशल प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन कराया गया और उन्हें गांव स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों में बड़ी संख्या में कुशल श्रमिक शामिल है। ऐसे कुशल श्रमिकों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। कुशल श्रमिकों में उद्योग एवं कारखानों में काम करने वाले ऑपरेटर, तकनिकी, वर्कर, इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर सहित हल्का एवं भारी वाहन चालक है। जिन्हें रोजगार देने का प्रयास किया जा सकता है। जिला पंचायत सीईओ  विजय दयारम के. ने कहा कि कुशल श्रमिकों को उनकी दक्षता और योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए शासन के मुंशानुरूप बुधवार 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिले से संचालित खनिज विभाग से जुड़े क्रेसर उद्योग, गन्ना उत्पादन से जुडे़ गुड़ उद्योग, राईसमिल एशोसिएशन, निजी भवन निमार्ण एजेंसी के संचालकों से चर्चा करते हुए उनके संस्थान में कुशल श्रमिकों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पद और योग्यता के अनुरूप कार्या का विवरण की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन, जिला खाद्य अधिकारी अरून मेश्राम, जिला कौशल विकास सहायक संचालक  दीवान एवं खनिज विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk