Breaking News

सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता

बेमेतरा | 22 जुलाई 2020 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थतियों के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेशो का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि राज्य में सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्य योजना के तहत जिले एवं राज्य में सराहनीय कार्य किये गये, जिसके परितोष स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को निर्वाचन कार्य में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु बेस्ट स्टेट 2018 का अवार्ड प्रदाय किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक पेज एवं ट्वीटर हेंडल पर स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरूवार को निर्वाचन से संबंधित प्रश्न अपलोड किये जाते है। वही उसके अगले दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को उन प्रश्नों के सही उत्तर साझा किया जाता है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं त्रुटि सुधार का कार्य वर्ष भर सतत रूप से चलता रहता है। आॅनलाईन फार्म भरने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप की मदद से मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन व सुधार, नाम जोड़ने अथवा पता परिवर्तन करने का कार्य स्वयं कर सकते है। अधिक जानकारी मतदाता हेल्प लाईन नं. (टोलफ्री) 1950 से प्राप्त किया जा सकता है।

 इसी प्रकार मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन से संबंधित सेवाओं जैसे मतदाता सूची में पंजीकरण, इपिक कार्ड प्रिंटिंग तथा मतदाता सूची से संबंधित अन्य सुविधा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले 18 चयनित लोकसेवा केन्द्रों में दी जा रही है। नाम जुड़वाने के लिए फार्म 06, प्रावासी मतदाता पंजीकरण के लिए फार्म 06क, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 07, मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो ठीक करवाने के लिए फार्म 08, उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थल बदलने पर फार्म 08क भरा जाता है। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक तहसील में वीएलई नियुक्त किये गये है। जिसके द्वारा आनलाईन फार्म भरने एवं डुप्लीकेट इपिक कार्ड तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk