Breaking News

जिले में बिहान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही मिट्टी के आकर्षक कलाकृतियां

बेमेतरा | 28 जुलाई 2020 आगामी भादो मास में छत्तीसगढ़ संस्कृति के परिचायक अनेक त्यौहार पोला, हलषष्ठी (कमरछठ), गणेश  चतुर्थी का आगमन होने वाला है जिसकी तैयारी में जिला बेमेतरा के बंजारी माता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मिट्टी की आकर्षक गणेश की प्रतिमा , मिट्टी के बर्तन, खिलौने, नंदी बैल, आदि का निर्माण किया जा रहा हैै। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के अनुसार वर्तमान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्वाें पर उपयोग होने वाले वस्तुआंें का निर्माण किया जा रहा है। इन पर्वों के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहें है। लाॅकडाउन के दौरान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं की मांग में वृद्धि हुई है। तथा इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री हेतु उचित व्यवस्था की जा रही है। जिससे इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं का उचित मूल्य प्राप्त हो।

रक्षाबंधन के अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा मिठाई बनाना प्रारंभ किया गया

’’बिहान’’ अंतर्गत विकासखण्ड नवागढ़ के सफुरा माता स्व-सहायता समूह, संबलपुर द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर बंूदी के लड्डू, गुलाब जामुन, मिठाई बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे महिलाओं को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे है। तथा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के आय में वृद्धि के साथ-साथ कोविड-19 में ग्रामीण स्तर पर मिठाईयां उपलब्ध करायी जा सकेगी।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे  – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk