Breaking News

बेमेतरा के प्रभारी सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त का भ्रमण

बेमेतरा | 25 जुलाई 2020 जिले के प्रभारी सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. एम.गीता, संचालक कृषि  निलेश कुमार महादेव झीरसागर एवं कलेक्टर-बेमेतरा शिव अनंत तायल द्वारा कल शुक्रवार को बेमेतरा के ग्राम-बिलई, झालम, वि.खं.-बेमेतरा तथा धौराभाठा वि.खं.-धमधा का भ्रमण किया गया, भम्रण दौरान गौठान ग्राम-बिलई का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान महिला स्व सहायता समूह द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन एवं कड़कनाथ मुर्गा पालन किया जा रहा है कि जानकारी से अवगत कराया गया, जिसका अवलोकन कर उन्हे और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर अन्य व्यसायिक उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। समूहों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया गया एवं दैनिक गोबर क्रय की जानकारी ली गई तथा कृषकों को अधिक से अधिक सदस्य बनकर गोबर विक्रय करने हेतु प्रेरित किया गया एवं गौठान में अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया तथा उपस्थित सभी ग्रामवासियांे को पौध रोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। तत् पश्चात ग्राम-झालम के गौठान गये वहां महिला समूहों द्वारा वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन की जानकारी ली गई ग्राम-धौराभाठा विकासखण्ड-धमधा के जे.एस. कृषि फार्म जो 460 एकड़ में लगे अमरूद, बेर, सीताफल, आम एवं डेयरी फार्म का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावना व्यक्त किये तथा परंपरागत खेती को बदलकर दलहन-तिलहन, साग-सब्जी एवं फल आदि पर आगे बढ़कर खेती करने की सलाह दिया गया। भ्रमण दौरान श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत बेमेतरा, संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग, उप संचालक कृषि बेमेतरा, उप संचालक पशुधन सेवाएं बेमेतरा, सहायक संचालक उद्यान, सहायक संचालक मत्स्य, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कृषि विभाग के आला अधिकारीगण उपस्थित रहें।





|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk