Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका कवर्धा और पिपरिया को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

स्वच्छता पुरस्कार कवर्धा शहर की जनता को समर्पित-ऋषि कुमार शर्मा

छत्तीसगढ़ के 166 शहर में कवर्धा नगर पालिका दूसरे स्थान पर

कवर्धा | 20 अगस्त 2020। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ के कवर्धा नगर पालिका और नगर पंचायत पिपरिया को स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और नगरीय निकाय मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने नगर पालिका कवर्धा व नगर पंचायत पिपरिया की इस उपलब्धि के लिए पालिका परिषद सहित जनता को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लिए मिले इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान को कवर्धावासियों को समर्पित किया। उन्होनें कहा जनता से मिले सहयोग से ही यह संभव हो सका है। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आज गुरूवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले दो नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार की विधिवत घोषणा की गई है। विडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं विभागीय केन्द्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नगर पालिका कवर्धा एवं नगर पंचायत पिपरिया को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करके बधाई दिये है। विडियो कान्फ्रेसिंग में कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, संबंधित पालिका अधिकारी लवकुश सिंगरौल,अनिश सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, मिशन समन्वयक संचित श्रीवास्तव उपस्थित थे।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मिले यह सम्मान शहर के लिए गौरव का विषय है इसका पूरा श्रेय पूरा कवर्धावासियों को जाता है। उन्होनें कहा कि शहर की जनता की भागीदारी के साथ-साथ पालिका अधिकारी-कर्मचारी व स्वच्छता के कार्य में लगे स्वच्छता मित्रों का महत्तवपूर्ण योगदान है। इस महत्तवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए सभी शहरवासियों का आभार माना। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कवर्धावासियों ने स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया है इसी का परिणाम है कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा ने पूरे भारत में अग्रणी स्थान बनाया है। नगर पालिका परिषद कवर्धा को प्राप्त हुए सम्मान से कवर्धा शहर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम भारत में रौशन हुआ है।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री अकबर भाई के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कार्य किया गया है माननीय मंत्री जी द्वारा लगातार शहर का फीडबैक लेते रहे है जिसके परिणाम स्वरूप यह पुरस्कार संभव हो पाया है इस उपलब्धि मंत्री अकबर ने अपने संदेश में इस सफलता के लिए कवर्धा व पिपरिया की जनता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए स्वच्छता से जुड़े सभी स्वच्छता मित्र, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे भी कवर्धा को इसी प्रकार स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढाने हेतु हर संभव प्रयास करने को कहा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020

उल्लेखनीय है कि कवर्धा नगर पालिका परिषद द्वारा नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 95 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर.घर से गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जाता है इसके साथ ही 100 से अधिक स्वच्छता मित्र द्वारा इस स्वच्छता के क्षेत्र में प्रतिदिन कार्य कर रहे है। इसी परिश्रम का फल है कि भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता रैंकिंग में 50 हजार तक जनसंख्या में वाले शहर में नगर पालिका परिषद कवर्धा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता के विभिन्न पैमानों पर आंकलन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर तथा कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए एवं नागरिकों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।



 

About NewsDesk

NewsDesk